फ़ैज़ान हाशमी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का फ़ैज़ान हाशमी
नाम | फ़ैज़ान हाशमी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Faizan Hashmi |
जन्म की तारीख | 1986 |
जन्म स्थान | Pakistan |
वो क्या ख़ुशी थी जो दिल में बहाल रहती थी
तेरी ही सैर के लिए आता रहूँगा बार बार
तेरा बोसा ऐसा प्याला है जिस में से
मैं उस को ख़्वाब में कुछ ऐसे देखा करता था
मैं अपनी ख़ुशियाँ अकेले मनाया करता हूँ
ख़ला में गिरवी रक्खा अपने सारे ख़्वाबों को
जिस परी पर मर मिटे थे वो परी-ज़ादी न थी
बस यही सोच के रहता हूँ मैं ज़िंदा इस में
बहुत क़दीम नहीं कल का वाक़िआ है ये
सामने होते थे पहले जिस क़दर होते थे हम
मिला रहा हूँ तिरा हुस्न काएनात के साथ
मिरे वजूद को मौजूदगी दिखाती थी
इसी जहाज़ के सहरा में डूब जाने की
दोनों जहाँ से आ गया कर के इधर उधर की सैर
बस यही सोच के रहता हूँ मैं ज़िंदा इस में
बहुत सा काम तो पहले ही कर लिया मैं ने
अपने ख़ला में ला कि ये तुम को दिखा रहा हूँ मैं
आँखें बुझ जाएँगी शोला रह जाएगा