यास
बरबत-ए-दिल के तार टूट गए
हैं ज़मीं-बोस राहतों के महल
मिट गए क़िस्सा-हा-ए-फ़िक्र-ओ-अमल!
बज़्म-ए-हस्ती के जाम फूट गए
छिन गया कैफ़-ए-कौसर-अो-तसनीम
ज़हमत-ए-गिर्या-ओ-बुका बे-सूद
शिकवा-ए-बख़्त-ए-ना-रसा बे-सूद
हो चुका ख़त्म रहमतों का नुज़ूल
बंद है मुद्दतों से बाब-ए-क़ुबूल
बे-नियाज़-ए-दुआ है रब्ब-ए-करीम
बुझ गई शम्-ए-आरज़ू-ए-जमील
याद बाक़ी है बे-कसी की दलील
इन्तिज़ार-ए-फ़ुज़ूल रहने दे
राज़-ए-उल्फ़त निबाहने वाले
बार-ए-ग़म से कराहने वाले
काविश-ए-बे-हुसूल रहने दे
(2133) Peoples Rate This