शोरिश-ए-ज़ंजीर बिस्मिल्लाह
हुई फिर इमतिहान-ए-इशक़ की तदबीर बिस्मिल्लाह
हर इक जानिब मचा कुहराम-ए-दार-ओ-गीर बिस्मिल्लाह
गली-कूचों में बिखरी शोरिश-ए-ज़ंजीर बिस्मिल्लाह
दर-ए-ज़िंदाँ पे बुलवाए गए फिर से जुनूँ वाले
दरीदा दामनों वाले परेशाँ गेसुओं वाले
जहाँ में दर्द-ए-दिल की फिर हुई तौक़ीर बिस्मिल्लाह
हुई फिर इमतिहान-ए-इशक़ की तदबीर बिस्मिल्लाह
गिनो सब दाग़ दिल के हसरतें शौक़ें निगाहों की
सर-ए-दरिया परस्तिश हो रही है फिर गुनाहों की
करो यारो शुमार-ए-नाला-ए-शब-गीर बिस्मिल्लाह
सितम की दास्ताँ कुश्ता दिलों का माजरा कहिए
जो ज़ेर-ए-लब न कहते थे वो सब कुछ बरमला कहिए
मुसिर है मोहतसिब राज़-ए-शहीदान-ए-वफ़ा कहिए
लगी है हर्फ़-ए-ना-गुफ़्ता पे अब ताज़ीर अल्लाह
सर-ए-मक़्तल चलो बे-ज़हमत-ए-तक़सीर बिस्मिल्लाह
हुई फिर इमतिहान-ए-इशक़ की तदबीर बिस्मिल्लाह
(2363) Peoples Rate This