ख़ुशा ज़मानत-ए-ग़म
दयार-ए-यार तिरी जोशिश-ए-जुनूँ पे सलाम
मिरे वतन तिरे दामान-ए-तार-तार की ख़ैर
रह-ए-यक़ीं तिरी अफ़शान-ए-ख़ाक-ओ-ख़ूँ पे सलाम
मिरे चमन तिरे ज़ख़्मों के लाला-ज़ार की ख़ैर
हर एक ख़ाना-ए-वीराँ की तीरगी पे सलाम
हर एक ख़ाक-बसर, ख़ानुमाँ-ख़राब की ख़ैर
हर एक कुश्ता-ए-ना-हक़ की ख़ामुशी पे सलाम
हर एक दीदा-ए-पुर-नम की आब-ओ-ताब की ख़ैर
रवाँ रहे ये रिवायत, ख़ुशा ज़मानत-ए-ग़म
नशात-ए-ख़त्म-ए-ग़म-ए-काएनात से पहले
हर इक के साथ रहे दौलत-ए-अमानत-ए-ग़म
कोई नजात न पाए नजात से पहले
सकूँ मिले न कभी तेरे पा-फ़िगारों को
जमाल-ए-ख़ून-ए-सर-ए-ख़ार को नज़र न लगे
अमाँ मिले न कहीं तेरे जाँ-निसारों को
जलाल-ए-फ़र्क़-ए-सर-ए-दार को नज़र न लगे
(2328) Peoples Rate This