जश्न का दिन
जुनूँ की याद मनाओ कि जश्न का दिन है
सलीब-ओ-दार सजाओ कि जश्न का दिन है
तरब की बज़्म है बदलो दिलों के पैराहन
जिगर के चाक सिलाओ कि जश्न का दिन है
तुनुक-मिज़ाज है साक़ी न रंग-ए-मय देखो
भरे जो शीशा चढ़ाओ कि जश्न का दिन है
तमीज़-ए-रहबर-ओ-रहज़न करो न आज के दिन
हर इक से हाथ मिलाओ कि जश्न का दिन है
है इंतिज़ार-ए-मलामत में नासेहों का हुजूम
नज़र सँभाल के जाओ कि जश्न का दिन है
वो शोरिश-ए-ग़म-ए-दिल जिस के लय नहीं कोई
ग़ज़ल की धन में सुनाओ कि जश्न का दिन है
(1882) Peoples Rate This