जरस-ए-गुल की सदा
इस हवस में कि पुकारे जरस-ए-गुल की सदा
दश्त-ओ-सहरा में सबा फिरती है यूँ आवारा
जिस तरह फिरते हैं हम अहल-ए-जुनूँ आवारा
हम पे वारफ़्तगी-ए-होश की तोहमत न धरो
हम कि रुम्माज़-ए-रुमूज़-ए-ग़म-ए-पिन्हानी हैं
अपनी गर्दन पे भी है रिश्ता-फ़गन ख़ातिर-ए-दोस्त
हम भी शौक़-ए-रह-ए-दिलदार के ज़िंदानी हैं
जब भी अबरू-ए-दर-ए-यार ने इरशाद किया
जिस बयाबाँ में भी हम होंगे चले आएँगे
दर खुला देखा तो शायद तुम्हें फिर देख सकें
बंद होगा तो सदा दे के चले जाएँगे
(2337) Peoples Rate This