एक नग़्मा करबला-ए-बैरुत के लिए
बैरूत निगार-ए-बज़्म-ए-जहाँ
बैरूत बदील-ए-बाग़-ए-जिनाँ
बच्चों की हँसती आँखों के
जो आइने चकना-चूर हुए
अब उन के सितारों की लौ से
इस शहर की रातें रौशन हैं
और रख़्शाँ है अर्ज़-ए-लबनाँ
बैरूत निगार-ए-बज़्म-ए-जहाँ
जो चेहरे लहू के ग़ाज़े की
ज़ीनत से सिवा पुर-नूर हुए
अब उन के रंगीं परतव से
इस शहर की गलियाँ रौशन हैं
और ताबाँ है अर्ज़-ए-लबनाँ
बैरूत निगार-ए-बज़्म-ए-जहाँ
हर वीराँ घर, हर एक खंडर
हम पाया-ए-क़स्र-ए-दारा है
हर ग़ाज़ी रश्क-ए-अस्कंदर
हर दुख़्तर हम-सर-ए-लैला है
ये शहर अज़ल से क़ाएम है
ये शहर अबद तक दाइम है
बैरूत निगार-ए-बज़्म-ए-जहाँ
बैरूत बदील-ए-बाग़-ए-जिनाँ
(2596) Peoples Rate This