शाख़ पर ख़ून-ए-गुल रवाँ है वही
शाख़ पर ख़ून-ए-गुल रवाँ है वही
शोख़ी-ए-रंग-ए-गुल्सिताँ है वही
सर वही है तो आस्ताँ है वही
जाँ वही है तो जान-ए-जाँ है वही
अब जहाँ मेहरबाँ नहीं कोई
कूचा-ए-यार मेहरबाँ है वही
बर्क़ सौ बार गिर के ख़ाक हुई
रौनक़-ए-ख़ाक-ए-आशियाँ है वही
आज की शब विसाल की शब है
दिल से हर रोज़ दास्ताँ है वही
चाँद तारे इधर नहीं आते
वर्ना ज़िंदाँ में आसमाँ है वही
(3321) Peoples Rate This