Coupletss of Faiz Ahmad Faiz
नाम | फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Faiz Ahmad Faiz |
जन्म की तारीख | 1911 |
मौत की तिथि | 1984 |
जन्म स्थान | Lahore |
ज़िंदगी क्या किसी मुफ़लिस की क़बा है जिस में
ज़ेर-ए-लब है अभी तबस्सुम-ए-दोस्त
यूँ सजा चाँद कि झलका तिरे अंदाज़ का रंग
ये दाग़ दाग़ उजाला ये शब-गज़ीदा सहर
ये आरज़ू भी बड़ी चीज़ है मगर हमदम
वो जब भी करते हैं इस नुत्क़ ओ लब की बख़िया-गरी
वो बुतों ने डाले हैं वसवसे कि दिलों से ख़ौफ़-ए-ख़ुदा गया
वो बात सारे फ़साने में जिस का ज़िक्र न था
वो आ रहे हैं वो आते हैं आ रहे होंगे
उठ कर तो आ गए हैं तिरी बज़्म से मगर
उन्हीं के फ़ैज़ से बाज़ार-ए-अक़्ल रौशन है
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
तेज़ है आज दर्द-ए-दिल साक़ी
तेरे क़ौल-ओ-क़रार से पहले
शाम-ए-फ़िराक़ अब न पूछ आई और आ के टल गई
शैख़ साहब से रस्म-ओ-राह न की
सारी दुनिया से दूर हो जाए
सजाओ बज़्म ग़ज़ल गाओ जाम ताज़ा करो
सब क़त्ल हो के तेरे मुक़ाबिल से आए हैं
फिर नज़र में फूल महके दिल में फिर शमएँ जलीं
नहीं शिकायत-ए-हिज्राँ कि इस वसीले से
नहीं निगाह में मंज़िल तो जुस्तुजू ही सही
न जाने किस लिए उम्मीद-वार बैठा हूँ
न गुल खिले हैं न उन से मिले न मय पी है
मिन्नत-ए-चारा-साज़ कौन करे
मेरी ख़ामोशियों में लर्ज़ां है
मिरी जान आज का ग़म न कर कि न जाने कातिब-ए-वक़्त ने
मिरी चश्म-ए-तन-आसाँ को बसीरत मिल गई जब से
मक़ाम 'फ़ैज़' कोई राह में जचा ही नहीं
मय-ख़ाना सलामत है तो हम सुर्ख़ी-ए-मय से