Coupletss of Faisal Ajmi
नाम | फ़ैसल अजमी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Faisal Ajmi |
जन्म की तारीख | 1951 |
जन्म स्थान | Pakistan |
उस को जाने दे अगर जाता है
टूटता है तो टूट जाने दो
तू ख़्वाब-ए-दिगर है तिरी तदफ़ीन कहाँ हो
शजर से बिछड़ा हुआ बर्ग-ए-ख़ुश्क हूँ 'फ़ैसल'
रोज़ आसेब आते जाते हैं
रात सितारों वाली थी और धूप भरा था दिन
मैं ज़ख़्म खा के गिरा था कि थाम उस ने लिया
मैं सो गया तो कोई नींद से उठा मुझ में
क्या इल्म कि रोते हों तो मर जाते हों 'फ़ैसल'
ख़ौफ़ ग़र्क़ाब हो गया 'फ़ैसल'
कभी देखा ही नहीं इस ने परेशाँ मुझ को
कभी भुलाया कभी याद कर लिया उस को
जिस्म थकता नहीं चलने से कि वहशत का सफ़र
हर्फ़ अपने ही मआनी की तरह होता है
'फ़ैसल' मुकालिमा था हवाओं का फूल से
चंद ख़ुशियों को बहम करने में
अदावतों में जो ख़ल्क़-ए-ख़ुदा लगी हुई है
अब वो तितली है न वो उम्र तआ'क़ुब वाली
आवाज़ दे रहा था कोई मुझ को ख़्वाब में
आज फिर आईना देखा है कई साल के बाद