सजन मुझ पर बहुत ना-मेहरबाँ है
सजन मुझ पर बहुत ना-मेहरबाँ है
कहाँ वो आशिक़ाँ का क़दर-दाँ है
कहूँ अहवाल दिल का उस को क्यूँकर
बहुत नाज़ुक-मिज़ाज ओ बद-ज़बाँ है
मिरा दिल बंद है उस नाज़नीं पर
अजब उस ख़ुश-लिक़ा में एक आँ है
भवाँ शमशीर हैं ओ ज़ुल्फ़ फाँसी
हर इक पलक उस की मानिंद-ए-सिनाँ है
ख़ुदा उस को रक्खे दुनिया में महफ़ूज़
निहाल-ए-आरज़ू आराम-ए-जाँ है
चंद्र बे-वक़र है उस बद्र आगे
सफ़ा उस मुख की हर इक पर अयाँ है
समझता है तिरे अशआर 'फ़ाएज़'
ख़ुदा के फ़ज़्ल सूँ वो नुक्ता-दाँ है
(1169) Peoples Rate This