नूर की किरन उस से ख़ुद निकलती रहती है
नूर की किरन उस से ख़ुद निकलती रहती है
वक़्त कटता रहता है रात ढलती रहती है
और ज़िक्र क्या कीजे अपने दिल की हालत का
कुछ बिगड़ती रहती है कुछ सँभलती रहती है
ज़ेहन उभारता है नक़्श हाल ओ माज़ी के
इन दिनों तबीअत कुछ यूँ बहलती रहती है
तह-नशीन मौजें तो पुर-सुकून रहती हैं
और सतह-ए-दरिया की मौज उछलती रहती है
चाहे अपने ग़म की हो या ग़म-ए-ज़माना की
बात तो बहर-सूरत कुछ निकलती रहती है
ज़िंदगी है नाम उस का ताज़गी है काम उस का
एक मौज-ए-ख़ूँ दिल से जो उबलती रहती है
कैफ़ भी है मस्ती भी ज़हर भी है अमृत भी
वो जो जाम-ए-साक़ी से रोज़ ढलती रहती है
आज भी बुरी क्या है कल भी ये बुरी क्या थी
इस का नाम दुनिया है ये बदलती रहती है
होती है वो शेरों में मुनअकिस कभी 'एजाज़'
मुद्दतों घुटन सी जो दिल में पलती रहती है
(988) Peoples Rate This