Love Poetry of Ejaz Obaid
नाम | एजाज़ उबैद |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Ejaz Obaid |
उस ने देखा था अजब एक तमाशा मुझ में
था वो जंगल कि नगर याद नहीं
तेरे दामन की थी या मस्त हुआ किस की थी
नए सफ़र में जो पिछले सफ़र के साथी थे
मैं ने क्या काम ला-जवाब किया
किस से मिलने जाओ अब किस से मुलाक़ातें करो
जो जा चुके हैं ग़ालिबन उतरें कभी ज़ीना तिरा
ग़म भी उतना नहीं कि तुम से कहें
गले लग कर मिरे वो जाने हँसता था कि रोता था
दूसरों की आँख ले कर भी पशेमानी हुई
धुँद का आँखों पर होगा पर्दा इक दिन
अभी तमाम आइनों में ज़र्रा ज़र्रा आब है