महमिल है मतलूब न लैला माँगता है
महमिल है मतलूब न लैला माँगता है
चाक-गिरेबाँ क़ैस तो सहरा माँगता है
हिज्र सर-ए-वीराना-ए-जाँ भी मोहर-ब-लब
वस्ल गली-कूचों में चर्चा माँगता है
इस आईना-ख़ाने का हर रक़्स-कुनाँ
अपने सामने अपना तमाशा माँगता है
ना-उम्मीदी लाख क़फ़स ईजाद करे
ताइर-ए-दिल परवाज़-ए-तमन्ना माँगता है
उम्र बिताता है इमरोज़ में और मकीं
दरवाज़े पर दस्तक-ए-फ़र्दा माँगता है
धूप जवानी का याराना अपनी जगह
थक जाता है जिस्म तो साया माँगता है
बाँध सग-ए-आवारा चौखट के अंदर
एक मुसाफ़िर तुझ से रस्ता माँगता है
लोग तवालत से घबराते हैं वर्ना
एक ज़माना सीधा रस्ता माँगता है
(754) Peoples Rate This