हवस से जिस्म को दो-चार करने वाली हवा
हवस से जिस्म को दो-चार करने वाली हवा
चली हुई है गुनहगार करने वाली हवा
यहीं कहीं मिरा लश्कर पड़ाव डालेगा
यहीं कहीं है गिरफ़्तार करने वाली हवा
तमाम सीना-सिपर पेड़ झुकने वाले हैं
हवा है और निगूँ-सार करने वाली हवा
पड़े हुए हैं यहाँ अब जो सर-बुरीदा चराग़
गुज़िश्ता रात थी यलग़ार करने वाली हवा
हमारी ख़ाक उड़ाती फिरे है शहर-ब-शहर
हमारी रूह का इंकार करने वाली हवा
उसी ख़राबे में रहने की ठान बैठी है
बदन का दश्त नहीं पार करने वाली हवा
न जाने कौन तरफ़ ले के चल पड़े 'आज़र'
धुएँ से मुझ को नुमूदार करने वाली हवा
(815) Peoples Rate This