आग लग जाएगी इक दिन मिरी सरशारी को
आग लग जाएगी इक दिन मिरी सरशारी को
मैं जो देता हूँ हवा रूह की चिंगारी को
वर्ना ये लोग कहाँ अपनी हदों में रहते
मैं ने माक़ूल किया हाशिया-बर्दारी को
ये परिंदे हैं कि दरवेश हैं ज़िंदानों के
कुछ समझते ही नहीं अम्र-ए-गिरफ़्तारी को
अब हमें ज़िंदगी करने में सुहूलत दी जाए
खींच लाए हैं यहाँ तक तो गिराँ-बारी को
एक तूफ़ान-ए-बला-ख़ेज़ ने मंज़र बदला
पेड़ तय्यार हुए रस्म-ए-निगूँ-सारी को
उस ने वो ज़हर हवाओं में मिलाया है कि अब
कोंपलें सर न उठाएँगी नुमूदारी को
कौन खींचेगा मिरे जिस्म की ज़ंजीर 'आज़र'
कौन आसान करेगा मिरी दुश्वारी को
(933) Peoples Rate This