'मजाज़' की मौत पर
ऐ बे-नियाज़-ए-शौक़-ए-फ़रावाँ कहाँ है तू
ऐ निगहत-ए-शमीम-ए-बहाराँ कहाँ है तू
ऐ बाइ'स-ए-फ़रोग़-ए-गुलिस्ताँ कहाँ है तू
ऐ रौनक़-ए-वजूद-ए-ख़याबाँ कहाँ है तू
पथरा गई हैं आँखें तिरे इंतिज़ार में
कुछ तो बता कि ऐ मह-ए-ताबाँ कहाँ है तू
वो तेरे शौक़-ए-नग़्मा-सराई को क्या हुआ
ऐ यार नग़्मा-रेज़-ओ-ग़ज़ल-ख़्वाँ कहाँ है तू
तेरे बग़ैर कुछ नहीं लुत्फ़-ए-शराब-ओ-शे'र
ऐ निगहत-ए-लतीफ़-ए-ख़याबाँ कहाँ है तू
हाँ तेरे दम से रौनक़-ए-बज़्म-ए-वजूद थी
ऐ रौशनी-ए-शम-ए-फ़रोज़ाँ कहाँ है तू
तेरे बग़ैर ख़ाक-बसर फिर रहा हूँ मैं
मेरे बग़ैर सर-ब-गरेबाँ कहाँ है तू
(2132) Peoples Rate This