इंसाँ ब-यक निगाह बुरा भी भला भी है
इंसाँ ब-यक निगाह बुरा भी भला भी है
या'नी वो मुश्त-ए-ख़ाक तो है कीमिया भी है
ऐ ग़म-नसीब किस से है मुमकिन तिरा इलाज
ऐ बद-नसीब तेरे मरज़ की दवा भी है
क्यूँ कर कहें कि जिस को ख़ुदाई न थी क़ुबूल
वो बे-नियाज़ आप के दर का गदा भी है
तेरे वजूद से भला इंकार हो किसे
ऐ तू कि ज़र्रे ज़र्रे में जल्वा-नुमा भी है
बंदा-नवाज़ियों पे न इतराइए बहुत
बंदा-नवाज़ आप से बढ़ कर ख़ुदा भी है
शो'ला से दूर रहिए कि शाइ'र सही मगर
ज़िद्दी है बेवक़ूफ़ है दिल का बुरा भी है
(933) Peoples Rate This