ख़्वाबों ख़यालों की अप्सरा
सुख़न फ़रेब कोई मेहरबाँ की तरह
दयार-ए-हुस्न है दुनिया की दास्ताँ की तरह
ये मुस्कुराती हुई सुब्ह-ओ-शाम-ओ-शब की दुल्हन
दिल-ओ-नज़र के लिए सूद-ए-बे-ज़ियाँ की तरह
ये इमतिज़ाज-ए-ज़र-ए-शिर्क़-ओ-ग़र्ब का कल्चर
निगाह-ए-हुस्न लिए इश्क़ आशिक़ाँ की तरह
हरीर-ओ-रेशम-ओ-दीबा में रंग-ए-नाज़-ओ-अदा
सुकून-ए-दिल के लिए हैं क़रार-ए-जाँ की तरह
ये रंग रंग के उनवाँ लिए हसीं चेहरे
सनम-कदों में तख़य्युल के हैं बुताँ की तरह
सुडौल जिस्म कि सर्द-ए-रवाँ सर-ए-राहे
चले हैं नाज़ से हूरान-ए-आसमाँ की तरह
ये लहकी महकी फ़ज़ाएँ ये दिल-रुबा पैकर
गुलों के रंग में डूबे हुए जहाँ की तरह
ये रब्त-ओ-रक़्स-ओ-तरन्नुम हवा की लहरों में
क़दम क़दम पे अदा-हा-ए-महविशाँ की तरह
ये जगमगाती हुई रात ये दहकते कँवल
नुजूम-ओ-माह-ओ-सुरय्या-ओ-कहकशाँ की तरह
ये मेरे ख़्वाबों-ख़यालों की अप्सरा जिस में
निगाह-ए-फ़िक्र-ओ-अमल तीर की कमाँ की तरह
मगर वतन भी छुटा 'दौर' दिल की दिल में रही
ये बम्बई भी न हो ख़्वाब-ए-दीगराँ की तरह
(2748) Peoples Rate This