इस राह में आते हैं बयाबाँ भी चमन भी
इस राह में आते हैं बयाबाँ भी चमन भी
कहते हैं जिसे ज़ीस्त शबिस्ताँ भी है रन भी
क्या हो गया इंसान का वो शौक़-ए-शहादत
वीरान नज़र आते हैं अब दार-ओ-रसन भी
बुझ जाएगी मिल-जुल के अगर प्यास बुझाओ
गंगा ही के नज़दीक तो है रूद-ए-जमन भी
अब लाला-ब-दामाँ न कोई चाक-गरेबाँ
वीरान चमन ही नहीं सुनसान है बन भी
इक हम ही नहीं आबला-पा दश्त-ओ-दमन में
आते हैं नज़र ख़ाक-बसर लाला-बदन भी
ख़ाली नहीं अब दामन-ए-हसरत मिरा 'दर्शन'
हम-राह-ए-वफ़ा मुझ को मिला इश्क़-ए-वतन भी
(1237) Peoples Rate This