क्या तर्ज़-ए-कलाम हो गई है
क्या तर्ज़-ए-कलाम हो गई है
हर बात पयाम हो गई है
कुछ ज़हर न थी शराब-ए-अंगूर
क्या चीज़ हराम हो गई है
आगे तो नहीं नहीं सुनी थी
अब तकिया-कलाम हो गई है
जाते जाते पयाम-बर को
हर सुब्ह से शाम हो गई है
अब देखिए मश्क़-ए-पाएमाली
तारीफ़-ए-ख़िराम हो गई है
पहुँचे हैं जब उस की बज़्म में हम
मज्लिस ही तमाम हो गई है
आलम को है दावा-ए-मोहब्बत
ये ख़ास भी आम हो गई है
उस बुत के हमीं नहीं हैं बंदे
मख़्लूक़ ग़ुलाम हो गई है
बर्बाद न होगी तेरी उल्फ़त
तज्वीज़ मक़ाम हो गई है
जागीर जुनूँ की क़ैस के बाद
अब 'दाग़' के नाम हो गई है
(1051) Peoples Rate This