आँखों को अब निगाह की आदत नहीं रही
आँखों को अब निगाह की आदत नहीं रही
अब कुछ भी देखने की ज़रूरत नहीं रही
सच्चाइयों की राह बहुत हो गई कठिन
इस रास्ते पे चलने की हिम्मत नहीं रही
दुश्मन हो दोस्त हो कोई अपना कि ग़ैर हो
हम को तो अब किसी की भी हाजत नहीं रही
दुनिया अज़ीज़-तर रही इक अर्सा-ए-दराज़
लेकिन अब इस की भी तो मोहब्बत नहीं रही
अर्सा हुआ किसी ने पुकारा नहीं मुझे
शायद किसी को मेरी ज़रूरत नहीं रही
काँटा सा एक दिल में खटकता है मुस्तक़िल
पर दिल की बात कहने की आदत नहीं रही
सरमाया-ए-हयात हुआ चाहता है ख़त्म
जिस पर ग़ुरूर था वही दौलत नहीं रही
'बुशरा' कभी जो जाओ वहाँ अर्ज़-ए-हाल को
कहना कि हम पे अब वो इनायत नहीं रही
(2744) Peoples Rate This