कब से उलझ रहे हैं दम-ए-वापसीं से हम
कब से उलझ रहे हैं दम-ए-वापसीं से हम
दो अश्क पोंछने को तिरी आस्तीं से हम
होगा तुम्हारा नाम ही उनवान-ए-हर-वरक़
औराक़-ए-ज़िंदगी को उलट दें कहीं से हम
संग-ए-दर-ए-अदू पे हमारी जबीं नहीं
ये सज्दे कर रहे हैं तुम्हारी जबीं से हम
दोहराई जा सकेगी न अब दास्तान-ए-इश्क़
कुछ वो कहीं से भूल गए हैं कहीं से हम
'बिस्मिल' हरीम-ए-हुस्न में हैं काम-याब-ए-शौक़
जोश-ए-शबाब ओ रंग-ए-रुख़-ए-आतिशीं से हम
(1090) Peoples Rate This