जब चौदहवीं का चाँद निकलता दिखाई दे
जब चौदहवीं का चाँद निकलता दिखाई दे
वो गेरुआ लिबास बदलता दिखाई दे
दरिया-ए-ज़िंदगी कि निगाहों का है क़ुसूर
ठहरा दिखाई दे कभी चलता दिखाई दे
पड़ने लगे जो ज़ोर हवस का तो क्या निगाह
हर ज़ाविए से जिस्म निकलता दिखाई दे
बहरूपिए के हाथ पड़े हैं सो रात दिन
दिन रात रंग-रूप बदलता दिखाई दे
रक्खे है यूँ तो पाँव सँभल-सोच कर मगर
नज़रों का फ़र्श है कि फिसलता दिखाई दे
उस नाम में वो शोला-गरी है जो लीजिए
हर रूम में चराग़ सा चलता दिखाई दे
मैं 'अश्क' शक्ल नाम से वाक़िफ़ नहीं मगर
इक शख़्स है जो साथ ही चलता दिखाई दे
(1269) Peoples Rate This