दिल जो तेशा-ज़नी पे माइल है
दिल जो तेशा-ज़नी पे माइल है
कुछ न कुछ रास्ते में हाइल है
तू जो हैरत-ज़दा नहीं होता
तू मिरी गुफ़्तुगू का क़ाइल है
मैं मुसाफ़िर हूँ कोहना रस्मों की
मेरे आगे रह-ए-क़बाइल है
क्या सुनाऊँ मैं हाल-ए-दिल कि ये दिल
तेरी कज-फ़हमियों से घायल है
रक़्स करता है हर्फ़ हर्फ़ मिरा
मेरे लहजे में कौन पाइल है
मेरे पैरों को डसने वाला साँप
मेरी गर्दन में क्यूँ हमाइल है
(863) Peoples Rate This