रहे न एक भी बेदाद-गर सितम बाक़ी
रहे न एक भी बेदाद-गर सितम बाक़ी
रुके न हाथ अभी तक है दम में दम बाक़ी
उठा दुई का जो पर्दा हमारी आँखों से
तो काबे में भी रहा बस वही सनम बाक़ी
बुला लो बालीं पे हसरत न दिल में मेरे रहे
अभी तलक तो है तन में हमारे दम बाक़ी
लहद पे आएँगे और फूल भी उठाएँगे
ये रंज है कि न उस वक़्त होंगे हम बाक़ी
ये चार दिन के तमाशे हैं आह दुनिया के
रहा जहाँ में सिकंदर न और न जम बाक़ी
तुम आओ तार से मरक़द पे हम क़दम चूमें
फ़क़त यही है तमन्ना तिरी क़सम बाक़ी
'रसा' ये रंज उठाया फ़िराक़ में तेरे
रहे जहाँ में न आख़िर को आह हम बाक़ी
(976) Peoples Rate This