Coupletss of Bhartendu Harishchandra
नाम | भारतेंदु हरिश्चंद्र |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Bhartendu Harishchandra |
जन्म की तारीख | 1850 |
मौत की तिथि | 1885 |
जन्म स्थान | Varanasi |
ये कह दो बस मौत से हो रुख़्सत क्यूँ नाहक़ आई है उस की शामत
ये चार दिन के तमाशे हैं आह दुनिया के
रुख़-ए-रौशन पे उस की गेसू-ए-शब-गूँ लटकते हैं
क़ब्र में राहत से सोए थे न था महशर का ख़ौफ़
न बोसा लेने देते हैं न लगते हैं गले मेरे
मसल सच है बशर की क़दर नेमत ब'अद होती है
मर गए हम पर न आए तुम ख़बर को ऐ सनम
किसी पहलू नहीं चैन आता है उश्शाक़ को तेरे
किसी पहलू नहीं आराम आता तेरे आशिक़ को
किस गुल के तसव्वुर में है ऐ लाला जिगर-ख़ूँ
जहाँ देखो वहाँ मौजूद मेरा कृष्ण प्यारा है
हो गया लाग़र जो उस लैला-अदा के इश्क़ में
गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो
ग़ाफ़िल इतना हुस्न पे ग़र्रा ध्यान किधर है तौबा कर
छानी कहाँ न ख़ाक न पाया कहीं तुम्हें
बुत-ए-काफ़िर जो तू मुझ से ख़फ़ा हो
बात करने में जो लब उस के हुए ज़ेर-ओ-ज़बर
ऐ 'रसा' जैसा है बरगश्ता ज़माना हम से
अभी तो आए हो जल्दी कहाँ है जाने की
आ जाए न दिल आप का भी और किसी पर