किसी भी सम्त निकलूँ मेरा पीछा रोज़ होता है
किसी भी सम्त निकलूँ मेरा पीछा रोज़ होता है
तआक़ुब में कोई गुमनाम साया रोज़ होता है
किसी इक मोड़ पर हर रोज़ मुझ को मिल ही जाती है
तआरुफ़ ज़िंदगी से ग़ाएबाना रोज़ होता है
मैं इक अंजान मंज़िल के सफ़र पर जब निकलता हूँ
तसव्वुर में कोई मानूस चेहरा रोज़ होता है
यही तन्हाइयाँ हैं जो मुझे तुझ से मिलाती हैं
इन्हीं ख़ामोशियों से तेरा चर्चा रोज़ होता है
ये इक एहसास है ऐसा किसी से कह नहीं सकता
तिरी मौजूदगी का घर में धोका रोज़ होता है
शजर बेचारगी से देखता है इस तमाशा को
जुदा शाख़ों से उस की कोई पत्ता रोज़ होता है
मैं अपने-आप पर भी ख़ुद को ज़ाहिर कर नहीं सकता
मिरे एहसास पर इक सख़्त पहरा रोज़ होता है
ये मंज़र देख कर हैरान रह जाती हैं मौजें भी
यहाँ साहिल पे इक टूटा घरौंदा रोज़ होता है
बहुत दिन से इन आँखों को यही समझा रहा हूँ मैं
ये दुनिया है यहाँ तो इक तमाशा रोज़ होता है
मैं इक किरदार की सूरत कई परतों में जीता हूँ
मिरी बे-चेहरगी का एक चेहरा रोज़ होता है
(784) Peoples Rate This