उदास काग़ज़ी मौसम में रंग ओ बू रख दे
उदास काग़ज़ी मौसम में रंग ओ बू रख दे
हर एक फूल के लब पर मिरा लहू रख दे
ज़बान-ए-गुल से चटानें तराशने वाले
निगार ओ नक़्श में आसाइश-ए-नुमू रख दे
सुना है अहल-ए-ख़िरद फिर चमन सजाएँगे
जुनूँ भी जेब ओ गरेबाँ प-ए-रफ़ू रख दे
शफ़क़ है फूल है दीपक है चाँद भी है मगर
उन्हीं के साथ कहीं साग़र ओ सुबू रख दे
चला है जानिब-ए-मय-ख़ाना आज फिर वाइज़
कहीं न जाम पे लब अपने बे-वज़ू रख दे
तमाम शहर को अपनी तरफ़ झुका लूँगा
ग़म-ए-हबीब मिरे सर पे हाथ तू रख दे
गिराँ लगे है जो एहसान दस्त-ए-क़ातिल का
उठ और तेग़ के लब पर रग-ए-गुलू रख दे
ख़ुदा करे मिरा मुंसिफ़ सज़ा सुनाने पर
मिरा ही सर मिरे क़ातिल के रू-ब-रू रख दे
समुंदरों ने बुलाया है तुझ को ऐ 'बेकल'
तू अपनी प्यास की सहरा में आबरू रख दे
(972) Peoples Rate This