जब कूचा-ए-क़ातिल में हम लाए गए होंगे
जब कूचा-ए-क़ातिल में हम लाए गए होंगे
पर्दे भी दरीचों के सरकाए गए होंगे
मय-ख़ाने में जब ज़ाहिद पहुँचाए गए होंगे
ख़ातिर के सलीक़े सब अपनाए गए होंगे
जब सतवत-ए-शाही को कुछ ठेस लगी होगी
सूली पे कई सरमद लटकाए गए होंगे
चाँदी के घरोंदों की जब बात चली होगी
मिट्टी के खिलौनों से बहलाए गए होंगे
जब शीश-महल कोई ता'मीर हुआ होगा
दीवारों में दीवाने चुनवाए गए होंगे
वो कुछ भी कहें लेकिन तन्हाई के आलम में
कुछ गीत तिरे 'बेकल' दोहराए गए होंगे
(1167) Peoples Rate This