Love Poetry of Behzad Lakhnavi
नाम | बहज़ाद लखनवी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Behzad Lakhnavi |
जन्म की तारीख | 1900 |
मौत की तिथि | 1974 |
ज़िंदा हूँ इस तरह कि ग़म-ए-ज़िंदगी नहीं
इश्क़ का एजाज़ सज्दों में निहाँ रखता हूँ मैं
तुम याद मुझे आ जाते हो
तुम से शिकायत क्या करूँ
यूँ तो जो चाहे यहाँ साहब-ए-महफ़िल हो जाए
उन को बुत समझा था या उन को ख़ुदा समझा था मैं
तुम्हारे हुस्न की तस्ख़ीर आम होती है
तुझ पर मिरी मोहब्बत क़ुर्बान हो न जाए
तिरे इश्क़ में ज़िंदगानी लुटा दी
मोहब्बत मुस्तक़िल कैफ़-आफ़रीं मालूम होती है
मसरूर भी हूँ ख़ुश भी हूँ लेकिन ख़ुशी नहीं
लब पे है फ़रियाद अश्कों की रवानी हो चुकी
क्या ये भी मैं बतला दूँ तू कौन है मैं क्या हूँ
ख़ुशी महसूस करता हूँ न ग़म महसूस करता हूँ
ख़ुदा को ढूँड रहा था कहीं ख़ुदा न मिला
है ख़िरद-मंदी यही बा-होश दीवाना रहे
फ़रियाद है अब लब पर जब अश्क-फ़िशानी थी
इक बे-वफ़ा को प्यार किया हाए क्या किया
इक बेवफ़ा को दर्द का दरमाँ बना लिया
दीवाना बनाना है तो दीवाना बना दे
चश्म-ए-हसीं में है न रुख़-ए-फ़ित्ना-गर में है
ऐ जज़्बा-ए-दिल गर मैं चाहूँ हर चीज़ मुक़ाबिल आ जाए