तेरी उल्फ़त शोबदा-पर्वाज़ है
तेरी उल्फ़त शोबदा-पर्वाज़ है
आरज़ू गर है तमन्ना-साज़ है
फिर हदीस-ए-इश्क़ का आग़ाज़ है
आज फिर गोया ज़बान-ए-राज़ है
गंज-ए-असरार-ए-अज़ल है बाग़-ए-दहर
पत्ता पत्ता दफ़्तर-ए-सद-राज़ है
जान दे दी उन पे और ज़िंदा रहे
अपने मरने का नया अंदाज़ है
होशियार ऐ नावक-अफ़गन होश्यार
ताइर-ए-जाँ माइल-ए-परवाज़ है
रुख़्सत ऐ अक़्ल-ओ-ख़िरद होश-ओ-हवास
शौक़-ए-वस्ल-ए-यार का आग़ाज़ है
मेरे नाले सुन के फ़रमाते हैं वो
ये उसी की दुख-भरी आवाज़ है
जिस को सब समझे हैं दश्त-ए-कर्बला
वो तो मैदान-ए-नियाज़-ओ-नाज़ है
ज़र्रे ज़र्रे में अयाँ होने के ब'अद
आज तक राज़-ए-हक़ीक़त राज़ है
आप जाँचें मजमा-ए-उश्शाक़ में
उन में 'बेदम' सा कोई जाँ-बाज़ है
(1244) Peoples Rate This