खींची है तसव्वुर में तस्वीर-ए-हम-आग़ोशी
खींची है तसव्वुर में तस्वीर-ए-हम-आग़ोशी
अब होश न आने दे मुझ को मिरी बे-होशी
पा जाना है खो जाना खो जाना है पा जाना
बे-होशी है हुश्यारी हुश्यारी है बे-होशी
मैं साज़-ए-हक़ीक़त हूँ दम-साज़-ए-हक़ीक़त हूँ
ख़ामोशी है गोयाई गोयाई है ख़ामोशी
असरार-ए-मोहब्बत का इज़हार है ना-मुम्किन
टूटा है न टूटेगा क़ुफ़्ल-ए-दर-ए-ख़ामोशी
हर दिल में तजल्ली है उन के रुख़-ए-रौशन की
ख़ुर्शीद से हासिल है ज़र्रों को हम-आग़ोशी
जो सुनता हूँ सुनता हूँ मैं अपनी ख़मोशी से
जो कहती है कहती है मुझ से मिरी ख़ामोशी
ये हुस्न-फ़रोशी की दूकान है या चिलमन
नज़्ज़ारा का नज़्ज़ारा रूपोशी की रूपोशी
याँ ख़ाक का ज़र्रा भी लग़्ज़िश से नहीं ख़ाली
मय-ख़ाना-ए-दुनिया है या आलम-ए-बे-होशी
हाँ हाँ मिरे इस्याँ का पर्दा नहीं खुलने का
हाँ हाँ तिरी रहमत का है काम ख़ता-पोशी
इस पर्दे में पोशीदा लैला-ए-दो-आलम है
बे-वज्ह नहीं 'बेदम' काबे की सियह-पोशी
(1802) Peoples Rate This