शौक़ को बे-अदब किया इश्क़ को हौसला दिया
शौक़ को बे-अदब किया इश्क़ को हौसला दिया
उज़्र-ए-निगाह-ए-दोस्त ने जुर्म-ए-नज़र सिखा दिया
आह वो बद-नसीब आह नाला-ए-अंदलीब-ए-आह
मेरा फ़साना-ए-अलम जैसे मुझे सुना दिया
टूट सका न पस्ती-ए-फ़िक्र-ओ-नज़र का सिलसिला
दाम न क़फ़स को हम ने ख़ुद दाम-ओ-क़फ़स बना दिया
मेरे मज़ाक़-ए-दीद की शर्म उसी के हाथ है
जिस ने शुआ-ए-हुस्न को हुस्न-ए-नज़र बना दिया
नाज़-ओ-नियाज़ आश्ना तग़ाफ़ुल-ए-ए'तिबार
हाए किस एहतिमाम से तुम ने मुझे मिटा दिया
ख़ूब इलाज कर दिया अपने मरीज़-ए-इश्क़ का
दर्द मिटाने आए थे दर्द दिया मिटा दिया
हाए वो हुस्न-ओ-इश्क़ जब 'बासित'-ए-बे-क़रार को
बर्क़-ए-निगाह-ए-दोस्त ने फूँक दिया जला दिया
(956) Peoples Rate This