Heart Broken Poetry of Basir Sultan Kazmi
नाम | बासिर सुल्तान काज़मी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Basir Sultan Kazmi |
जन्म की तारीख | 1953 |
जन्म स्थान | Lahore |
तेरे दिए हुए दुख
कैसे याद रही तुझ को
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी
था जो कभी इक शौक़-ए-फ़ुज़ूल
क़रार पाते हैं आख़िर हम अपनी अपनी जगह
कितना काम करेंगे
ख़त में क्या क्या लिखूँ याद आती है हर बात पे बात
जिन दिनों ग़म ज़ियादा होता है
होते हैं जो सब के वो किसी के नहीं होते
हज़ार कहता रहा मैं कि यार एक मिनट
हर-चंद मेरे हाल से वो बे-ख़बर नहीं
दूर साया सा है क्या फूलों में