Coupletss of Baqi Siddiqui
नाम | बाक़ी सिद्दीक़ी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Baqi Siddiqui |
जन्म की तारीख | 1905 |
मौत की तिथि | 1972 |
जन्म स्थान | Rawalpindi |
ज़िंदगी की बिसात पर 'बाक़ी'
यूँ भी होने का पता देते हैं
यही रस्ता है अब यही मंज़िल
वक़्त के पास हैं कुछ तस्वीरें
वक़्त का पत्थर भारी होता जाता है
उन का या अपना तमाशा देखो
तुम ज़माने की राह से आए
तुम भी उल्टी उल्टी बातें पूछते हो
तुझ को देखा तिरे वादे देखे
तेरी हर बात पे चुप रहते हैं
तेरे ग़म से तो सुकून मिलता है
रहने दो कि अब तुम भी मुझे पढ़ न सकोगे
राज़-ए-सर-बस्ता है महफ़िल तेरी
पहले हर बात पे हम सोचते थे
कुछ न पा कर भी मुतमइन हैं हम
ख़ुद-फ़रेबी सी ख़ुद-फ़रेबी है
कश्तियाँ टूट गई हैं सारी
कान पड़ती नहीं आवाज़ कोई
इस बदलते हुए ज़माने में
हम कि शोला भी हैं और शबनम भी
हो गए चुप हमें पागल कह कर
हर याद हर ख़याल है लफ़्ज़ों का सिलसिला
हर नए हादसे पे हैरानी
हाए वो बातें जो कह सकते नहीं
एक पल में वहाँ से हम उट्ठे
एक दीवार उठाने के लिए
दुनिया ने हर बात में क्या क्या रंग भरे
दोस्ती ख़ून-ए-जिगर चाहती है
दोस्त हर ऐब छुपा लेते हैं
दिल में जब बात नहीं रह सकती