थे हम इस्तादा तिरे दर पे वले बैठ गए
थे हम इस्तादा तिरे दर पे वले बैठ गए
तू ने चाहा था कि टाले न टले बैठ गए
बज़्म में शैख़-जी अब है कि है याँ ऐब नहीं
फ़र्श पर गर न मिली जा तो तले बैठ गए
ग़ैर बद-वज़अ' हैं महफ़िल से शिताब उन की उठो
पास ऐसों के तुम ऐ जान भले बैठ गए
घर से निकला न तू और मुंतज़िरों ने तेरे
दर पे नाले किए याँ तक कि गले बैठ गए
ना-तवाँ हम हुए याँ तक कि तिरी महफ़िल तक
घर से आते हुए सौ बार चले बैठ गए
अश्क और आह की शिद्दत न थमी गरचे 'बक़ा'
घर के घर इस में हज़ारों के जले बैठ गए
(944) Peoples Rate This