क़ज़ा ने हाल-ए-गुल जब सफ़्हा-ए-तक़दीर पर लिक्खा
क़ज़ा ने हाल-ए-गुल जब सफ़्हा-ए-तक़दीर पर लिक्खा
मिरी दीवानगी का माजरा ज़ंजीर पर लिक्खा
ज़ईफ़ी से नहीं पैरों के चीं पेशानी-ओ-रू पर
ये ख़त्त-ए-ना-उमीदी है कि रू-ए-पीर पर लिक्खा
नहीं तुझ से हमें दावा-ए-ख़ूँ गर शम्अ ने क़ातिल
अब अपने ख़ूँ का महज़र गर्दन-ए-गुल-गीर पर लिक्खा
ये सब मज़मूँ है शीरीं कोहकन की रू-सपेदी का
जहाँ तक मौज ने सतरों को जू-ए-शीर पर लिक्खा
'बक़ा' के दिल में आ आईना तेरी क़द्र क्या जाने
अबस है नक़्श-ए-गुल गर बुलबुल-ए-तस्वीर पर लिक्खा
(724) Peoples Rate This