मत तंग हो करे जो फ़लक तुझ को तंग-दस्त
मत तंग हो करे जो फ़लक तुझ को तंग-दस्त
आहिस्ता खींचिए जो दबे ज़ेर-ए-संग दस्त
गाहे हिना से गाह मिरे ख़ूँ से सुर्ख़ हो
सौ सौ तरह से इस के दिखाते हैं रंग दस्त
देता है कफ़ से दौलत-ए-पा-बोस शम्अ की
रो देगा सर पे धर के फिर आख़िर पतंग दस्त
भर आँख तुझ को ग़ैर ने देखा तो फिर मिरे
लेवेंगे उँगलियों ही से कार-ए-ख़दंग दस्त
जुज़ कुश्त-ओ-ख़ून बे-गुनहाँ आस्तीं से तू
बाहर निकालता है कब ऐ ख़ाना-जंग दस्त
मुफ़्त उस के हाथ अब जो 'बक़ा' सा लगे शिकार
फिर कब करे क़ुसूर ये चर्ख़-ए-पलंग दस्त
(687) Peoples Rate This