किसी पे कोई भरोसा करे तो कैसे करे
किसी पे कोई भरोसा करे तो कैसे करे
कि आँसुओं के सिवा और कोई क्या देगा
बहुत हुआ तो तबस्सुम के चंद फूलों को
निगाह-ए-शोख़ के हाथों से बेवफ़ा देगा
चले तो जाते हो रूठे हुए मगर सुन लो
हर एक मोड़ पे कोई तुम्हें सदा देगा
अजीब मंज़िल-ए-हैरत में है जहान-ए-ख़राब
कि जैसे हम से दिवानों को भी सज़ा देगा
हमारे शेर में पिन्हाँ है रौशनी ग़म की
ज़रा सुनो तो सर-ए-शाम ये ज़िया देगा
(927) Peoples Rate This