जो ज़माने का हम-ज़बाँ न रहा
जो ज़माने का हम-ज़बाँ न रहा
वो कहीं भी तो कामराँ न रहा
इस तरह कुछ बदल गई है ज़मीं
हम को अब ख़ौफ़-ए-आसमाँ न रहा
जाने किन मुश्किलों से जीते हैं
क्या करें कोई मेहरबाँ न रहा
ऐसी बेगानगी नहीं देखी
अब किसी का कोई यहाँ न रहा
हर जगह बिजलियों की यूरिश है
क्या कहीं अपना आशियाँ न रहा
मुफ़लिसी क्या गिला करें तुझ से
साथ तेरा कहाँ कहाँ न रहा
हसरतें बढ़ के चूमती हैं क़दम
मंज़िलों का कोई निशाँ न रहा
ख़ून-ए-दिल अपना जल रहा है मगर
शम्अ के सर पे वो धुआँ न रहा
ग़म नहीं हम तबाह हो के रहे
हादसा भी तो ना-गहाँ न रहा
क़ाफ़िले ख़ुद सँभल सँभल के बढ़े
जब कोई मीर-ए-कारवाँ न रहा
(785) Peoples Rate This