फ़रेब खा के भी शर्मिंदा-ए-सुकूँ न हुए
फ़रेब खा के भी शर्मिंदा-ए-सुकूँ न हुए
न कम हुआ किसी मंज़िल पे वलवला दिल का
ये सोच कर तिरी महफ़िल से हम चले आए
कि एक बार तो बढ़ जाए हौसला दिल का
पलट के अब न कभी लखनऊ से गुज़रेगा
निकल गया है बहुत दूर क़ाफ़िला दिल का
हरीफ़-ए-इश्क़ कोई हो हरीफ़-ए-ग़म तो नहीं
किसी से हो न सकेगा मुक़ाबला दिल का
कोई किसी का नहीं हम-ज़बाँ ज़माने में
करें तो किस से करें जा के अब गिला दिल का
शिकस्त खाने का यारा नहीं प क्या कीजे
इक अजनबी से पड़ा है मुक़ाबला दिल का
तुम्हारी नज़्र भी लाए जो हम तो क्या लाए
ज़रा सँभाल के रखना ये आबला दिल का
(961) Peoples Rate This