Ghazals of Baqar Mehdi (page 1)
नाम | बाक़र मेहदी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Baqar Mehdi |
जन्म की तारीख | 1927 |
मौत की तिथि | 2006 |
जन्म स्थान | Mumbai |
ज़र्रे का राज़ मेहर को समझाना चाहिए
वो रिंद क्या कि जो पीते हैं बे-ख़ुदी के लिए
तबाह हो के भी इक अपनी आन बाक़ी है
सादा काग़ज़ पे कोई नाम कभी लिख लेना!
मैं भाग के जाऊँगा कहाँ अपने वतन से
महफ़िलों में जा के घबराया किए
लरज़ लरज़ के न टूटें तो वो सितारे क्या
क्या क्या नहीं किया मगर उन पर असर नहीं
क्या ख़बर थी कि कभी बे-सर-ओ-सामाँ होंगे
किसी पे कोई भरोसा करे तो कैसे करे
ख़बर सुनेगा मिरी मौत की तो ख़ुश होगा
कौन भला ये कहता है ख़ुद आ के हम को मनाएँ आप
जो ज़माने का हम-ज़बाँ न रहा
इश्क़ की सारी बातें ऐ दिल पागल-पन की बातें हैं
इस दर्जा हुआ ख़ुश कि डरा दिल से बहुत मैं
हज़ार चाहा लगाएँ किसी से दिल लेकिन
गूँजता शहरों में तन्हाई का सन्नाटा तो है
फ़रेब खा के भी शर्मिंदा-ए-सुकूँ न हुए
दुश्मन-ए-जाँ कोई बना ही नहीं
दीवानगी की राह में गुम-सुम हुआ न था!
दश्त-ए-वफ़ा में ठोकरें खाने का शौक़ था
दर्द-ए-दिल आज भी है जोश-ए-वफ़ा आज भी है
चराग़-ए-हसरत-ओ-अरमाँ बुझा के बैठे हैं
चाहा बहुत कि इश्क़ की फिर इब्तिदा न हो
बुझी बुझी है सदा-ए-नग़्मा कहीं कहीं हैं रबाब रौशन
बरसों पढ़ कर सरकश रह कर ज़ख़्मी हो कर समझा मैं
बहुत ज़ी-फ़हम हैं दुनिया को लेकिन कम समझते हैं!
बदल के रख देंगे ये तसव्वुर कि आदमी का वक़ार क्या है
औरों पे इत्तिफ़ाक़ से सब्क़त मिली मुझे
और कोई जो सुने ख़ून के आँसू रोए