Coupletss of Baqar Mehdi
नाम | बाक़र मेहदी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Baqar Mehdi |
जन्म की तारीख | 1927 |
मौत की तिथि | 2006 |
जन्म स्थान | Mumbai |
ये सोच कर तिरी महफ़िल से हम चले आए
ये किस जगह पे क़दम रुक गए हैं क्या कहिए
सैलाब-ए-ज़िंदगी के सहारे बढ़े चलो
क़ाफ़िले ख़ुद सँभल सँभल के बढ़े
मुझे दुश्मन से अपने इश्क़ सा है
मेरे सनम-कदे में कई और बुत भी हैं
काफ़िरी इश्क़ का शेवा है मगर तेरे लिए
कभी तो भूल गए पी के नाम तक उन का
जाने क्यूँ उन से मिलते रहते हैं
जाने किन मुश्किलों से जीते हैं
इस तरह कुछ बदल गई है ज़मीं
इस शहर में है कौन हमारा तिरे सिवा
हम मिलें या न मिलें फिर भी कभी ख़्वाबों में
फ़ासले ऐसे कि इक उम्र में तय हो न सकें
एक तूफ़ाँ की तरह कब से किनारा-कश है
दामन-ए-सब्र के हर तार से उठता है धुआँ
चले तो जाते हो रूठे हुए मगर सुन लो
ऐसी बेगानगी नहीं देखी
आज़मा लो कि दिल को चैन आए
आईना क्या किस को दिखाता गली गली हैरत बिकती थी