Sad Poetry of Bakul Dev
नाम | बकुल देव |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Bakul Dev |
जन्म की तारीख | 1980 |
जन्म स्थान | Pilani, Rajasthan |
ख़्वाब नद्दी सा गुज़र जाएगा
और कुछ देर ग़म नज़र में रख
ये किस की याद का दिल पर रफ़ू था
तिरा लहज़ा वही तलवार जैसा था
समाअ'त के लिए इक इम्तिहाँ है
मिरे कुछ भी कहे को काटता है
कौन कहता है ठहर जाना है
जो है चश्मा उसे सराब करो
जान ले ले न ज़ब्त-ए-आह कहीं
हुए हम बे-सर-ओ-सामान लेकिन
हमें रास आनी है राहों की गठरी
हादसात अब के सफ़र में नए ढब से आए
दिल से बे-सूद और जाँ से ख़राब
बारिशों में अब के याद आए बहुत
बात बिगड़ी हुई बनी सी रही
अपना बिगड़ा हुआ बनाव लिए
अब उजड़ने के हम न बसने के