फ़िक्र-ए-अहल-ए-हुनर पे बैठी है
फ़िक्र-ए-अहल-ए-हुनर पे बैठी है
शाइरी सीम-ओ-ज़र पे बैठी है
पहले हाथों में हाथ रहता था
ज़िंदगी अब कमर पे बैठी है
सहमी सहमी हुई सी हर ख़्वाहिश
दिल-ए-वहशत-असर पे बैठी है
फूल काँटों के बीच रहते हैं
ख़ुश्बू तितली के पर पे बैठी है
आस्तीनें टटोल कर देखो
दोस्ती किस डगर पे बैठी है
(920) Peoples Rate This