Love Poetry of Azm Bahzad
नाम | अज़्म बहज़ाद |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Azm Bahzad |
जन्म की तारीख | 1958 |
मौत की तिथि | 2011 |
जन्म स्थान | Karachi |
कितने मौसम सरगर्दां थे मुझ से हाथ मिलाने में
वुसअत-ए-चश्म को अंदोह-ए-बसारत लिक्खा
वुसअत-ए-चश्म को अंदोह-ए-बसारत लिख्खा
शाम आई तो कोई ख़ुश-बदनी याद आई
मैं ने कल ख़्वाब में आइंदा को चलते देखा
मैं ने चुप के अंधेरे में ख़ुद को रखा इक फ़ज़ा के लिए
मैं उम्र के रस्ते में चुप-चाप बिखर जाता
कितने मौसम सरगर्दां थे मुझ से हाथ मिलाने में
खुलता नहीं कि हम में ख़िज़ाँ-दीदा कौन है
कहीं गोयाई के हाथों समाअत रो रही है
जो बात शर्त-ए-विसाल ठहरी वही है अब वज्ह-ए-बद-गुमानी
दिल सोया हुआ था मुद्दत से ये कैसी बशारत जागी है
बहुत क़रीने की ज़िंदगी थी अजब क़यामत में आ बसा हूँ