ख़ुशी महसूस करता हूँ न ग़म महसूस करता हूँ
ख़ुशी महसूस करता हूँ न ग़म महसूस करता हूँ
बहर-आलम तुम्हारा ही करम महसूस करता हूँ
अलम अपना तो दुनिया में सभी महसूस करते हैं
मगर मैं हूँ कि दुनिया का अलम महसूस करता हूँ
बस इतनी बात पर मोमिन मुझे काफ़िर समझते हैं
दर-ए-जानाँ को मेहराब-ए-हरम महसूस करता हूँ
अभी साक़ी का फ़ैज़-ए-आम शायद ना-मुकम्मल है
अभी कुछ इम्तियाज़-ए-बेश-ओ-कम महसूस करता हूँ
हरम वालों को अहल-ए-बुत-कदा कुछ भी समझते हों
मगर मैं बुत-कदे को भी हरम महसूस करता हूँ
मिरी तक़दीर से पहले सँवरना जिन का मुश्किल है
तिरी ज़ुल्फ़ों में कुछ ऐसे भी ख़म महसूस करता हूँ
'अज़ीज़'-ए-वारसी ये भी किसी का मुझ पे एहसाँ है
कि हर महफ़िल में अब अपना भरम महसूस करता हूँ
(977) Peoples Rate This