इक हम कि उन के वास्ते महव-ए-फ़ुग़ाँ रहे
इक हम कि उन के वास्ते महव-ए-फ़ुग़ाँ रहे
इक वो कि दस्त-ए-शौक़ से दामन-कशाँ रहे
दिल में यही ख़लिश रहे सोज़-ए-निहाँ रहे
लेकिन मज़ाक़-ए-इश्क़-ओ-मोहब्बत जवाँ रहे
इक वक़्त था कि दिल को सुकूँ की तलाश थी
और अब ये आरज़ू है कि दर्द-ए-निहाँ रहे
अहल-ए-वफ़ा पर आईं हज़ारों मुसीबतें
ये सब रहीन-ए-गर्दिश-ए-हफ़्त-आसमाँ रहे
उन का शबाब हर गुल-ए-नौरस से फट पड़ा
छुपने के बावजूद वो हर सू अयाँ रहे
हम ने हज़ार तरह किया उन को मुतमइन
हर बात पर वो हम से मगर बद-गुमाँ रहे
अल्लाह रे तल्ख़-कामी-ए-उल्फ़त की इंतिहा
मुझ से मिरे 'अज़ीज़' भी दामन-कशाँ रहे
(957) Peoples Rate This