दिल में हमारे अब कोई अरमाँ नहीं रहा
दिल में हमारे अब कोई अरमाँ नहीं रहा
वो एहतिमाम-ए-गर्दिश-ए-दौराँ नहीं रहा
पेश-ए-नज़र वो ख़ुसरव-ए-ख़ूबाँ नहीं रहा
मेरी हयात-ए-शौक़ का सामाँ नहीं रहा
समझा रहा हूँ यूँ दिल-ए-मुज़्तर को हिज्र में
वो कौन है जो ग़म से परेशाँ नहीं रहा
देखा है मैं ने गेसू-ए-काफ़िर का मोजज़ा
तार-ए-नफ़स भी मेरा मुसलमाँ नहीं रहा
अश्कों के साथ साथ कुछ अरमाँ निकल गए
बेचैनियों का दिल में वो तूफ़ाँ नहीं रहा
ऐ चारासाज़ सई-ए-मुसलसल फ़ुज़ूल है
तेरा मरीज़ क़ाबिल-ए-दरमाँ नहीं रहा
उस की हयात उस के लिए मौत ऐ 'अज़ीज़'
जिस पर कि उस निगाह का एहसाँ नहीं रहा
(989) Peoples Rate This